आनंद पंडित और आर. चंद्रु ने बहुभाषी फिल्म 'फादर' का पोस्टर किया लॉन्च

अनुभवी निर्माता आनंद पंडित और आर. चंद्रु ने अपनी बहुप्रतीक्षित बहुभाषी फिल्म ‘फादर’ का नया पोस्टर लॉन्च कर दिया है।

Jun 13, 2025 - 14:42
 0
आनंद पंडित और आर. चंद्रु ने बहुभाषी फिल्म 'फादर' का पोस्टर किया लॉन्च
आनंद पंडित और आर. चंद्रु ने बहुभाषी फिल्म 'फादर' का पोस्टर किया लॉन्च

मुंबई। अनुभवी निर्माता आनंद पंडित और आर. चंद्रु ने अपनी बहुप्रतीक्षित बहुभाषी फिल्म ‘फादर’ का नया पोस्टर लॉन्च कर दिया है। यह फिल्म डार्लिंग कृष्णा और प्रकाश राज की मुख्य भूमिकाओं से सजी हुई है और इसका निर्देशन राज मोहन कर रहे हैं।

आनंद पंडित ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और आर. चंद्रु पेश करते हैं अपनी बहुभाषी फिल्म #Father — एक भावनात्मक और दिल को छू लेने वाली कहानी, जिसमें शामिल है प्रेम और विरासत का सफर।”

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म का पोस्टर और जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “फिल्म ‘फादर’ का पोस्टर डार्लिंग कृष्णा के जन्मदिन पर जारी किया गया है। यह फिल्म पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज़ की जाएगी और इसमें प्रकाश राज भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।”

इस खास मौके को और भी भावुक बनाने के लिए टीम ने यह पोस्टर फादर्स डे (15 जून) से पहले और कृष्णा के जन्मदिन पर जारी किया। पोस्टर में प्रकाश राज और कृष्णा एक पुराने बजाज चेतक स्कूटर पर नजर आ रहे हैं, जो बीते वक्त की यादें ताजा करता है।

निर्माता आर. चंद्रु ने बताया कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन अंतिम चरण में है और यह फिल्म जल्द ही कन्नड़ के साथ-साथ अन्य प्रमुख भारतीय भाषाओं में भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने कहा, “फिल्म ‘फादर’ में बाप-बेटे के रिश्ते को एक नए दृष्टिकोण से दिखाया गया है, जो नई पीढ़ी के साथ-साथ आम दर्शकों को भी खूब पसंद आएगा।”

फिल्म की शूटिंग मैसूर, धर्मस्थल, मंगलुरु, बेंगलुरु और वाराणसी जैसे शहरों में हुई है। छायांकन सुग्नान ने किया है और संगीत गौर हरि ने दिया है। फिल्म 2025 की दूसरी छमाही में भारतभर में रिलीज की जाएगी।